मुख्यमंत्री की सभा आज सेमलपुरा में, पैनोरमा सहित विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व शुभारम्भ

मुख्यमंत्री की सभा आज सेमलपुरा में, पैनोरमा सहित विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व शुभारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज महंगाई राहत कैंप में सेमलपुरा पर आयोजित सभा में गाडरी समाज के प्रसिद्ध आस्था स्थल अनगढ़ बावजी एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय पैनोरमा का शिलान्यास किया जायेगा। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप में सेमलपुरा में आयोजित सभा में गाडरी समाज के प्रसिद्ध आस्था स्थल अनगढ़ बावजी पैनोरमा त्याग एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति मां पन्नाधाय पैनोरमा का, 132 केवी घटियावली, ग्रिड ओछड़ी का शिलान्यास, कृषि महाविद्यालय बस्सी, विधि महाविद्यालय का शुभारंभ, उप जिला चिकित्सालय बस्सी, राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा का शुभारंभ, पीएचसी उदपुरा, भीमेश्वर सांवलियाजी का शिलान्यास करेंगे। जनसभा को लेकर बुधवार को प्राधिकरण अध्यक्ष जाड़ावत, जनक सिंह चुंडावत, मोहन सिंह भाटी के साथ बस्सी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसी क्रम में श्री सांवरिया विश्रांति गृह एवं चंदेरिया में वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, रमेश नाथ योगी, उपसभापति कैलाश पंवार, विजय चौहान, विजय चौधरी के साथ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिलोक चंद जाट, विक्रम जाट, आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी, राजदीप सिंह राणावत, कालूलाल जाट, अर्जुन रायका, महावीर सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक ली। मुुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जाड़ावत, जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अति पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, उपाधीक्षक बुधराज टांक, सीईओ राकेश पुरोहित, एसडीएम रामचंद्र खटीक, सीआई विक्रम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल एवं आछोडा में हेलीपेड स्थल पर तैयारियो का जायजा लिया।
 

Next Story