चित्तौड़गढ़ प्लेटफार्म पर मिले बालक को परिवारजनों को किया सुपुर्द
चित्तौड़गढ़ । बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने बताया कि उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आने वाली गाड़ी संख्या 29006 से चितौड़गढ़ स्टेशन पर आरपीएफ थाना के हेड कांस्टेबल यादराम मीणा ने सीसीटीवी के माध्यम से गुप्त निगरानी द्वारा बालक को प्लेट फार्म नं. 06 पर अकेले स्कूल ड्रेस में बैग के साथ घूमते देखा। इस पर हेड कास्टेबल यादराम मीणा व मुकेश कुमार ने तुरन्त प्रभाव से प्लेटफार्म पर पहुच कर बालक से यहां आने का कारण पूछा व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल को सूचना दी व बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।
बालक की काउन्सलिंग कि गई जिसमें बालक ने उदयपुर का होना बताया जिस पर स्कूल बैग से डायरी से बालक की सम्पूर्ण जानकारी ली गई। बालक की उम्र 13 वर्ष है व माता से मोबाइल न देने के कारण नाराज होकर स्कूल न जाकर ट्रेन से चित्तौड़गढ़ आ गया माता से सम्पर्क किया गया व उन्हें सूचना दी गई कि बालक बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के संरक्षण में है । बालक के परिवारजनों के चित्तौड़गढ़ पहुंचने तक बालक को मोबाइल के दुष्प्रभाव व उनसे होने वाली मानसिक समस्याओं की जानकारी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिठा कर अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल सदस्य शिवदयाल सिंह लखावत व ओम प्रकाश लक्षकार द्वारा दी गई । बालक का पुनवार्स परिवारजनों के साथ किया गया। फॉलोअप के लिये बाल कल्याण समिति उदयपुर को सूचित किया गया।