बाल कल्याण समिति द्वारा बाल श्रमिकों का किया पुर्नवास
चितौड़गढ़ जिले के भोपाल सागर क्षे़त्र के ईटो के भट्टे से बाल श्रमिकों को रेस्यु कर थाना भोपाल सागर के बाल कल्याण अधिकारी गोपाल सिह ,चाइल्ड लाइन टीम , बचपन बचाओ आन्दोलन टीम , पुलिस टीम द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ,सदस्य षिवदयाल सिंह लखावत व सीमा भारती गोस्वामी, के समक्ष कुल 33 बाल श्रमिको को प्रस्तुत किया । जिस पर बाल कल्याण समिति ने बालकों के मेडीकल करवाने के लिये मेडीकल टीम के सदस्य डाॅ. अमित जीश्रीवास्तव व डाॅ. लक्ष्मी फालोदिया द्वारा सभी बाल श्रमिको का मेडीकल राजकीय किषोर गृह परिसर में किया गया। काउन्सलिग ,व श्रम विभाग द्वारा बयान लेखबद्व करवाये गये । बाल श्रमिकों व संरक्षक को स्कूल भेजने व बाल श्रम न कराने हेतु पाबन्द कर षपथ पत्र भरवाये गये । सभी बालको के सर्वोतम हित को देखते हुए माता -पिता के साथ पुर्नवास किया गया बालको व संरक्षक को निर्धारित दिनांक को फोलोअप के लिये उपस्थित होने हेतु पाबन्द किया । इस समस्त प्रक्रिया मे ं राजकीय सम्प्रेक्षण एव किषोर गृह के अधीक्षक व बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक चन्द्र प्रकाष जीनगर, मंजू चैधरी, राम निवास, नवीन ककडदा, षंकर लाल ,ललिता गुर्जर , षानु ,सम्पत ़ , रितेष ,रवि ,दुर्गा षंकर सोनी ,भवर व समस्त स्टाफ का सम्पूर्ण सहयोग रहा ।सदस्य सदस्य सदस्य सदस्य अध्यक्ष सीमा भारती गोस्वामी षिवदयाल सिंह लखावत प्रियंका पालीवाल बाल कल्याण समिति चितौड़गढ़ बाल कल्याण समिति चितौड़गढ़ बाल कल्याण समिति चितौड़ग