बाल संरक्षण यात्रा पहुंची उलेला, हिंसामुक्त ग्राम पंचायत पर हुई चर्चा
उलेला जहाजपुर BHN .
राज्य सरकार की ओर से बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरीसएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बाल संरक्षण संकल्प यात्रा 14वें दिन रविवार को उलेला पहुंची। हिंसामुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लेकर सरपंच और पंचायत सदस्यों के साथ यात्रा दल की गहन मंत्रणा हुई। बच्चों पर हिंसा से जुडे सात संकल्पों को अपनाने की शपथ दिलाई गई। यात्रा दल के साथ पंचायत के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वार्ड पंचों ने ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत घर घर जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी। एक दर्जन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के आवेदन आनलाईन कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई भ्रमण के दौरान 40 वर्षीय सीमा देवी बचपन से ही दिब्यांग है पंेषन भी मिल रहा है चार बच्चे रीना 10, 8वीं, किटटू 7 तीसरी, तमन्ना 5 पहली व गायत्री 3 वर्ष आंगनवाडी में जाती है पालनहार योजना का लाभ नही मिल रहा है यात्रा दल द्वारा लाभ दिलाने की कवायद शुरू की। वही मीणा मुहल्ला की दो बहने काली और अनीता ने बताया कि बचपन में दो व चार वर्ष की उम्र्र में रतनपुरा में परणा दी गई थी। घर के काम काज में लग जाने के कारण पढाई छुट गई थी जबकि काली का पति रामनिवास डाक्टर व अनीता का पति यादराम मीणा कम्पाउन्डर बन गया अनपढ का ताना देकर घर से निकाल दिया और दुसरी शादी कर ली। समाज द्वारा कुछ राषि दिलाकर मामले की इतिश्री कर दी। अपनी मां के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है। काली को परित्यक्ता पेंषन का लाभ मिल रहा है अनीता को पेंषन के लिए यात्रा दल द्वारा आवेदन आनलाईन कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। ं
राजीव गांधी केन्द्र में सरंपच गोपाल लाल भील की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण ईकाई गठन के लिए बैठक आयोजित कर ईकाई का गठन किया गया। दो बाल प्रतिनिधियों, आषा, आंगनवाडी कार्यकर्ता व वार्डपंच को सदस्य बनाकर पंचायत को आदर्ष पंचायत बनाने की शपथ ली गई। बाल अधिकारों के उपर यात्रा समन्वयक कैलाष सैनी-सीताराम गुर्जरस ने उपस्थित सदस्यों का क्षमतावर्धन किया। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी सीयाराम मीणा, पंचायत सहायक महेन्द्र कुमार मीणा, आषा सहयोगिनी हंसा वैष्णव, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुषीला मीणा के साथ यात्रा समन्वयक कैलाष सैनी-सीताराम गुर्जर, सोना बैरवा, मंजित सिंह, सफिस्ता ,खान, राकेष वर्मा, उपस्थित थे।