boltBREAKING NEWS

बाल वैज्ञानिकों ने बनाए मॉडल

बाल वैज्ञानिकों ने बनाए मॉडल

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए। वही विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य निलेश कुमार खटीक ने बताया कि साइंस मॉडल कॉम्पिटिशन सीनियर में प्रथम गिरिराज सिंह, द्वितीय पियूष सालवी, चंद्रप्रकाश कुमावत, पीयूष वैष्णव व तृतीय धैर्य माहेश्वरी, तेजस्व प्रताप सिंह, किशन सिंह, श्रवण रेगर रहे। साइंस मॉडल कॉम्पिटिशन जूनीयर वर्ग में प्रथम कार्तिक प्रजापत , द्वितीय दुर्गेश, सूर्यभान, हार्दिक वर्मा व तृतीय प्रितिका सिंह राव रहे। साइंस क्वीज कॉम्पिटीशन सीनियर वर्ग में प्रथम रितिका पालीवाल, द्वितीयनीलम सुथार, तृतीय दीक्षा कंवर रहे। साइंस क्वीज कॉम्पिटीशन जूनियर वर्ग में प्रथम प्रज्ञा जीनगर, द्वितीय हार्दिक राव व तृतीय लावण्या वैष्णव रहे। विज्ञान मेले के प्रभारी कमलेश कुमार व सह प्रभारी प्रेम चंद सालवी थे। निर्णायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दूल्हे सिंह झाला व धनोप सिंह थे।