बाल वैज्ञानिक भविष्य में देश-दुनिया को अचंभित करेंगें-जाड़ावत
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रौन्निति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने इंस्पायर अवार्ड की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्था के इस दौर में खुद को साबित करने का समय है और निःसन्देह इस प्रदर्शनी में भागीदारी कर रहे बाल वैज्ञानिक आने वाले समय में देश और दुनिया को अचम्भित करेंगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शिक्षा और विशेषकर बालिका शिक्षा को लेकर दूरगामी सोच से राजस्थान की तस्वीर तेेजी से बदली है और शिक्षा के मॉडल में राजस्थान देश में अग्रणी है। विशिष्ट अतिथि सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि हम समग्र वैज्ञानिक सोच वाले देश के निवासी हैं और हमारे बाल वैज्ञानिकों के प्रयास हमें गौरवान्वित करेंगें। पुष्पेन्द्र शर्मा ने अतिथियांे का स्वागत करते हुए कहा कि जिले को बेहतर समन्वयन और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर सकारात्मक वातावरण से यह मेजबानी मिली और टीम चित्तौड़गढ़ इस पर खरा उतरी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कनक जैन और नवीन शर्मा ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ववलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा आयोजक संस्था प्रधान शंभुलाल भट्ट एवं प्रकाश शर्मा ने अतिथियों एवं ज्यूरी सदस्यों का स्वागत किया। एम अकादमी की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना के साथ राजस्थानी गीत पर नृत्यमय प्रस्तुति दी। अतिथियों ने राज्यपाल स्काउट सम्मान से सम्मानित स्थानीय विद्यालय के छात्र दिनेश वैष्णव, अनिल वैष्णव एवं देवकीनन्दन का सम्मान किया। कार्यक्रम में समसा के एडीपीसी प्रमोद दशोरा, कल्पना शर्मा, सीबीईओ जया रानी राठौड, पार्षद टिंकु धमानी, राजेश सोनी, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, देवीलाल धाकड़, कानसिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। प्रदर्शनी का समापन आज दोपहर 2 बजे विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य और जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश झंवर, सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, सागर सोनी उपस्थित रहेगें।