मांडल (सुरेन्द्र सागर) देश में बढ़ रहे बाल अपहरण और बालिकाओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ , यौन शौषण जैसे जगन्य अपराध के चलते भारत विकास परिषद् द्वारा राधे इवेंट डांस क्लासेज के सयुक्त तत्वाधान में कला अभिरुचि शिविर आशीर्वाद वाटिका में आयोजित किया जा रहा है जिसमे एंकरिंग , आत्म रक्षा , मेहंदी , ब्यूटी पार्लर डांस , स्पोकन इंग्लिश कंप्यूटर क्लासेज , हारमोनियम का प्रशिक्षण दिया जायेगा वही मांडल भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित आशीर्वाद वाटिका में भारत विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद सोडाणी , जिलाध्यक्ष मुकेश लाठी महेश जाजू , संदीप कुमार ने अतिथियों की भूमिका निभाई।