बच्चों ने खेल- खेल में रख दिए पटरी पर पत्थर व सरिये

बच्चों ने खेल- खेल में रख दिए पटरी पर पत्थर व सरिये
X


चित्तौड़गढ़। उदयपुर से जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेक पर सोमवार को पत्थर व सरिये मिलने की घटना ने रेल्वे पुलिस और गंगरार पुलिस की परेड करा दी, जांच मंे सामने आया कि खेल-खेल में बच्चों ने ट्रेक पर पत्थर जमा दिये थे, तब जाकर सभी ने राहत की सास ली। वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची थी। इस बीच गंगरार सोनियाणा रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका पर ट्रेन को रोक दिया, जहां पटरी पर पत्थर और सरिए रखे हुए थे। सूचना पर पुलिस के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारियों ने मोके पर जांच की। कुछ दिन पहले भी इस ट्रेन पर गंगरार क्षेत्र में ही एक युवक ने पत्थर फेंका था, जिससे कांच क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रेक पर पत्थर होने की घटना को रेल्वे व गंगरार पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया। गंगरार उपाधीक्षक श्रवण दास बताया कि ट्रेक पर पत्थर व लोहे की रोड़ दो नाबालिक बच्चों ने खेल-खेल में रख दिये थे। बच्चो का पिता घटना स्थल के समीप एक खेत पर काम करते है, समीप ही बिजली घर के यहा से दोनो बच्चे खेल-खेल में इंसूलिटर की पिन लेकर ट्रेक पर पहुंच गये, जहां उन्होंने पिन यानी की लोहे की रोड को ट्रेक के बीच व पत्थर ट्रेक पर बिछा कर कुछ ही दूरी पर ट्रेन के इंतजार में बैठ गये थे, समय रहते ट्रेक पर पत्थर व लोहे की छड़ पर लोको पायलट की नजर पड़ गई जिससे उन्होंने ट्रेन को रोकते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों की मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 
लोको पायलटों का किया सम्मान
वंदेभारत ट्रेन को संभावित दुर्घटना से बचाने वाले लोको पायलट, सहायक लोकों पायलेट व लोकों निरीक्षक को अजमेर मंडल द्वारा उत्कृष्ट कर्मचारी के पुरस्कार से नवाजा गया। रेल प्रशासन अजमेर मण्डल द्वारा उदयपुरसिटी-जयपुर वन्देभारत एक्सप्रेस को अपनी सजगता व सूझबूझ से संभावित दुर्घटना से बचाने वाले लोको पायलट मुबारिक हुसैन, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट प्रमेन्द्र साल्वी तथा मुख्य लोको निरीक्षक विनोद विलफ़्रेड को इस वर्ष के उत्कृष्ट कर्मचारी घोषित करते हुए सम्मानित किया गया है। 
 

Next Story