गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को सुपरहीरो मानेंगे बच्चे

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को सुपरहीरो मानेंगे बच्चे
X

गणेश भगवान के कुछ ऐसे रोचक तथ्य हैं जिन्हें आप बच्चों को सुनाकर उन्हें शिक्षित कर सकती हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान आपके बच्चे किन किन बातों को सिख सकते हैं.

बच्चे अपना सुपरहीरो अवेंजर, सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडर मैन और न जाने किन्हें किन्हें मानते हैं. आज हम आपको गणेश चतुर्थी के अवसर पर लॉड गणेशा के कुछ ऐसे रोचक तथ्यों से रूबरू कराएंगे जिसके बाद बच्चे भगवान गणेश को ही अपना सुपरहीरो मानने लगेंगे.Ganesh Chaturthi 2022: पेरेंट्स ऐसी एजुकेशन देंगे तो गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को सुपरहीरो मानेंगे बच्चे

जी हां, गणेश भगवान के कुछ ऐसे रोचक तथ्य हैं जिन्हें आप बच्चों को सुनाकर उन्हें शिक्षित कर सकती हैं. आइए जानें कि भगवान गणेश से गणेश चतुर्थी के दौरान आपके बच्चे किन किन बातों को सीख सकते हैं.

बच्चे को सीखाएं पैशेंस रखना: भगवान गणेश को उनकी शरीरिक बनावट की वजह से असुरों ने बहुत मजाक उडा़या था पर भगवान गणेश पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने कभी भी अपना धैर्य नहीं खोया.

खुद पर रखें भरोसा: आप बच्चों को गणेश चतुर्थी के दौरान उन्हें खुद पर भरोसा रखना सीखा सकते हैं. जी बिलकुल बच्चों को सीखाएं कि तुम्हें कोई कार्य सौंपा जाए तो उसे पूरा करना चाहिए. यदि आप खुद पर भरोसा करेंगे तो लोग भी आप पर भरोसा करेंगे.

नॉलेज ही आपका सबसे बड़ा पॉवर है: ज्ञान ही लोगों से लड़ने के लिए सबसे बड़ी शस्त्र बन सGanesh Chaturthi 2022: पेरेंट्स ऐसी एजुकेशन देंगे तो गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को सुपरहीरो मानेंगे बच्चेकती है. आप गणेश भगवान से बच्चों को यह सीखा सकते हैं कि आपका ज्ञान ही आपको किसी भी बुरी स्थिति से बाहर निकालने में मदद करता है. इसलिए हमेशा जंहा से भी ज्ञान मिले कलेक्ट कर लें और जितनी हो सकें पढ़ाई करें.

हमेशा माता पिता की करें आदर: भगवान गणेश और कार्तिक के बीच एक बार शर्त लगी थी कि कौन पूरी दुनिया का चक्कर लगार वापस कैलाश पर लौट आएगा. कार्तिक तो अपने सवारी मोर पर सवार हो कर चल पड़े दुनिया का चक्कर लगाने पर भगवान गणेश ने अपने माता पिता के चारों और परिक्रमा कर कहा कि मेरे माता पिता ही मेरी दुनिया है. इसलिए भगवान गणेश से आप अपने माता पिता का आदर करना सीखे.गणेश चतुर्थी: अपने बच्‍चे को सिखाएं गणेश जी के ये गुण, बनेगा समझदार - ganesh  chaturthi teach your child these qualities of ganesh ji-mobile

किसी को कम नहीं आंके: भगवान गणेश की सवारी है चूहा. वह जितना भी छोटा क्यों न हो उसके कर्म मायने रखते हैं. चूहा भगवान गणेश की सवारी हैं. हर जीव का अपना महत्व है किसी को भी कम नहीं आंकना चाहिए.

Next Story