राज्य स्तरीय बैंचप्रेस चैंपियनशिप में चित्तौड़ को चार पदक
चित्तौड़गढ़। फलोदी में संपन्न हुई 28वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जुनियर एवं मास्टर महिला एवं पुरूष बंेच प्रेस प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कास्य पदक जीत कर महिला वर्ग की मास्टर राजस्थान स्ट्राँग वुमन का खिताब प्राप्त किया। जिला पावर लिफ्टिंग संघ सचिव रवि बैरागी ने बताया कि 63 किग्रा. जुनियर में माया कंवर सोलंकी ने कास्य पदक, 84 प्लस सीनियर में सुरभि वैष्णव रजत पदक तथा 76 किग्रा मास्टर में माया कुमारी जोशी स्वर्ण पदक, 84 प्लस जुनियर में दिव्या कुमावत ने कांस्य पदक प्राप्त किया।चित्तौड़गढ़ टीम के कुल चार पदक जीतने पर संघ के मुख्य संरक्षक विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, चेयरमेन रवि विरानी, अध्यक्ष मुकेश नाहटा, दिलीप कुमार टेलर, रामनेरश गाडरी, संदीप पंवार, अनिल वैष्णव, सुरेश कीर, विजयसिंह राठौड़, सत्तु माली, हिमांशु यादव ने खुशी जाहिर कर बैंगलुरू में होने वाली राष्ट्रीय बैंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।