1 करोड़ 97 लाख की दो सड़कों का शिलान्यासChittorgarh NEWS

1 करोड़ 97 लाख की दो सड़कों का शिलान्यासChittorgarh NEWS
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने विधानसभा क्षेत्र में देवरी घाघसा, मिश्रों की पीपली ठुकरावा की 1 करोड़ 97 लाख की 2 सड़को का शिलान्यास किया। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत देवरी घाघसा में 90 लाख व मिश्रो की पीपली ठुकरावा में 97 लाख की सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिथियों में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, अर्जुन रायका, बद्री लाल मेघवाल, शांतिलाल, लोकेश गुर्जर, सुरेश शर्मा, जमनालाल सेन, चुनी लाल गाडरी, कालूराम डांगी मंचासिन रहे। जाड़ावत ने कहा कि पिछले 4 वर्षो में देवरी पंचायत में 5 करोड़ के कार्य हुए है। कार्यक्रम में यूआईटी अभियंता मीनाक्षी वाधवानी, राजदीप सिंह राणावत, महावीर सिंह, भरत धाकड़, रघुवीर सिंह, विजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहे।
 

Next Story