चित्तौडगढ , जिला स्तरीय“युवा उत्सव” कार्यक्रम 22 को

चित्तौडगढ  , जिला स्तरीय“युवा उत्सव” कार्यक्रम 22 को
X

 

 

चित्तौडगढ  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार- नेहरु युवा केंद्र संगठन की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र चित्तौडगढ द्वारा एक दिवसीय ‘जिला युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार दिनांक  22.05.2023 को विज़न ग्रुप ऑफ़ कॉलेज चित्तौडगढ़ में किया जा रहा है। जिला कलेक्टर महोदय द्वारा कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कर अधिकतम युवाओं तक प्रचारित प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जिले के अधिकतम युवा इसमें भाग ले सकें और युवाओं की 2047 में भारत की परिकल्पना को मंच दिया जा सके। कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग) प्रतोयोगिता, कविता प्रतियोगिता, (मोबाइल) फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम (कार्यकम थीम - भारत/2047 के अंतर्गत प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण) सहित उक्त 5 प्रकार के कार्यक्रम /प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें चित्तौडगढ जिले के NYKS, NSS, NCC, भारत स्काउट एंव गाइड, कॉलेज एंव स्कूल शिक्षा विभागों के कुल 200 युवा प्रतिभागी (आयु 15-29 वर्ष) भाग लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जायेगा एंव पुरुस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी, साथ ही राज्य स्तर एंव राष्ट्रिय स्तर पर प्रतिभागिता का अवसर रहेगा। साथ ही माननीय जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले में राज्य/केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के समन्वय से उनके द्वारा आयोजित जन/युवा कल्याण की योजनाओं के बारे में स्टाल-प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जाना है। एक युवा/युवती केवल एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र है।पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन https://forms.gle/tDE2eM3CbdgMiR6XA व dyc.chittorgarh@gmail.com के माध्यम से एंव ऑफलाइन आवेदन कार्यालय जिला युवा अधिकारीनेहरू युवा केंद्रगाड़ी लोहार स्कूल परिसर, प्रतापनगर चोराहा, चित्तौडगढ (01472-294452) एंव विजिन कॉलेज में जमा करवाए जा सकते हैं। 

Next Story