चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में सोमवार तक 2 लाख 28 हजार 120 रजिस्ट्रेशन
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत सोमवार तक जिले में 2 लाख 28 हजार 120 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 31413, बेगूं 17986, भैंसरोडगढ़ 18180, भूपालसागर 11589, डूंगला 12134, बड़ी सादड़ी 14665, निंबाहेड़ा 24074, भदेसर 16031, कपासन 13788, राशमी 9561 तथा गंगरार में 10669 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 4275, नगर पालिका कपासन 4942, बेगूं 5184, निंबाहेड़ा 12257, रावतभाटा 5300 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 16072 रजिस्ट्रेशन हुए।
योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त कर खुश है लाभार्थी
जिले के शहरी एवं ग्रामीण जनों की जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन शहरों, गांवों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर एवं महंगाई राहत कैंपों में बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंच रहे हैं। महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर खुश हैं ।
दृष्टिहीन सोभालाल को मिला प्रमाण पत्र
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को भूपालसागर पंचायत समिति के कान्हा खेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर दृष्टिहीन शोभालाल के लिए सुकून भरा रहा। शोभालाल ने कई दिनों से प्रमाण पत्र नहीं होने से आ रही अनेक समस्याओं को लेकर शिविर प्रभारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर शिविर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही प्रमाण पत्र तैयार कर उन्हें सौंपा। हाथों हाथ ही शिविर में प्रमाण पत्र मिलने पर शोभालाल खुश है।
राज्य मंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण, वितरित किए गारंटी कार्ड
विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत कैंपों का राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अवलोकन किया एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। सोमवार को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सावा में चल रहे महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि देश महंगाई और बेरोजगारी की मार से जूझ रहा है। आमजन के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है, ऐसे में प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनका लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंप शुरू किए हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है। साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ केयर की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को सामाजिक और आर्थिक संबल मिलेगा। इस दौरान शिविर में एसडीएम रामचंद्र खटीक, बीडीओ अभिषेक शर्मा, तहसीलदार शिव सिंह जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।