चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में शुक्रवार तक 2 लाख 69 हजार 296 रजिस्ट्रेशन
चित्तौड़गढ़ । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार तक जिले में 2 लाख 69 हजार 296 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 35760, बेगूं 20452, भैंसरोडगढ़ 20324, भूपालसागर 13778, डूंगला 14253, बड़ी सादड़ी 10370, निंबाहेड़ा 28487, भदेसर 19805, कपासन 19703, राशमी 12473 तथा गंगरार में 15245 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 4840, नगर पालिका कपासन 5311, बेगूं 5677, निंबाहेड़ा 13073, रावतभाटा 5629 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 18116 रजिस्ट्रेशन हुए।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को निंबाहेड़ा पंचायत समिति के कनेरा में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में आमजन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।