चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में मंगलवार तक 2 लाख 86 हजार 893 रजिस्ट्रेशन

चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में मंगलवार तक 2 लाख 86 हजार 893 रजिस्ट्रेशन
X

चित्तौड़गढ़,  । मुख्यमंत्री   अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 2 लाख 86 हजार 893 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।


जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 38044, बेगूं 21331, भैंसरोडगढ़ 21183, भूपालसागर 14394, डूंगला 15484, बड़ी सादड़ी 20871, निंबाहेड़ा 30025, भदेसर 21039, कपासन 18068, राशमी 13539 तथा गंगरार में 18117 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5081, नगर पालिका कपासन 5647, बेगूं 5829, निंबाहेड़ा 13508, रावतभाटा 5738 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 18995 रजिस्ट्रेशन हुए।

सहकारित मंत्री ने किया शिविर का अवलोकन, वितरित किए गारंटी कार्ड
सहकारिता मंत्री  उदयलाल आंजना ने मंगलवार को निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री   आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू होकर उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राजस्थान सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत केंद्र को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

राज्य मंत्री ने लाभार्थियों को वितरित किए गारंटी कार्ड
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के आंवलहेड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर निरीक्षण किया और पात्रजनों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट निशुल्क बिजली, कामधेनु बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 125 मनरेगा रोजगार गारंटी योजना, 2000 यूनिट कृषि बिल छूट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि गरीबों एवं ग्रामीण कृषकों के लिए ये योजनाएं बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है।
आंवलहेड़ा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में झमकू बाई लक्ष्मण जटिया इस चिंता और असमंजस के साथ आई थी कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं, लेकिन वापस लौटी समस्त 9 योजनाओं में राहत की गारंटी लेकर। शिविर में राज्यमंत्री   सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जब उन्हें 9 योजनाओं में लाभ के गारंटी कार्ड सौंपे गए तो वह खुशी से भावविभोर हो उठी। उन्होंने कहा कि इस तरह एक साथ इतनी राहत मिलने का काम उन्होंने जीवन में पहली बार देखा है। इसी प्रकार पंचायत समिति राशमी के उपरेडा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में गांव मुरोली निवासी भंवरलाल पिता भेरूलाल गाडरी को समस्त 9 योजनाओं का लाभ मिला। इसी प्रकार चाकूड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में चाकूड़ा निवासी श्री पारस को सरकार की 7 योजनाओं का लाभ मिला।

24 व 25 मई को यहां लगेंगे कैंप -
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत घोसुण्डी, बेगूं पंचायत समिति के अनोपपुरा व बरनियास, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के बडोली माधोसिंह व सरसी, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के खरदेवला व पण्डेड़ा, राशमी पंचायत समिति के उपरेड़ा व रूद, भदेसर पंचायत समिति के रेवलिया खुर्द व नन्नाणा, भूपालसागर पंचायत समिति के भूपालसागर व बुल, गंगरार पंचायत समिति के बुढ़ व खारखंदा, डूंगला पंचायत समिति के संगेसरा व सेमलिया, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के धावड़खेड़ा व खाती खेड़ा एवं कपासन पंचायत समिति के चाकूड़ा व छापरी ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।

प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर -
24 व 25 मई को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 25, 26, 27, 28 व 29, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 व 12 में, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 06 व 07 में, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 12 व 13 में, निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 16 में शिविर आयोजित होगा।

स्थाई महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी...
चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत  समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।
Next Story