चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में मंगलवार तक 2 लाख 94 हजार 983 रजिस्ट्रेशन शायरी बाई को मिला 7 योजनाओं का लाभ
X
By - Bhilwara Halchal |24 May 2023 8:05 PM IST
चित्तौड़गढ़, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार तक जिले में 2 लाख 94 हजार 983 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 39781, बेगूं 21922, भैंसरोडगढ़ 21606, भूपालसागर 14649, डूंगला 16117, बड़ी सादड़ी 21793, निंबाहेड़ा 30322, भदेसर 21813, कपासन 18515, राशमी 13984 तथा गंगरार में 18779 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5196, नगर पालिका कपासन 5821, बेगूं 5897, निंबाहेड़ा 13658, रावतभाटा 5775 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 19355 रजिस्ट्रेशन हुए।
शायरी बाई को मिला 7 योजनाओं का लाभ
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को पांडोली, स्टेशन पर आयोजित शिविर शायरी बाई के लिए सुकून भरा रहा। शायरी बाई को शिविर में मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना जैसी 7 योजनाओं का लाभ मिला। योजनाओं का लाभ पाकर शायरी बाई ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
Next Story