चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में मंगलवार तक 3 लाख 29 हजार 700 रजिस्ट्रेशन

चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में मंगलवार तक 3 लाख 29 हजार 700 रजिस्ट्रेशन
X

चित्तौड़गढ़,। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 3 लाख 29 हजार 700 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 43653, बेगूं 24740, भैंसरोडगढ़ 24358, भूपालसागर 16426, डूंगला 18684, बड़ी सादड़ी 24824, निंबाहेड़ा 33584, भदेसर 25024, कपासन 21430, राशमी 16302 तथा गंगरार में 21485 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 5552, नगर पालिका कपासन 6553, बेगूं 6161, निंबाहेड़ा 14307, रावतभाटा 5942 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 20675 रजिस्ट्रेशन हुए।

Next Story