चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत कैंप : शुक्रवार तक एक लाख 24 हजार 941 रजिस्ट्रेशन

चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत कैंप : शुक्रवार तक एक लाख 24 हजार 941 रजिस्ट्रेशन
X

चित्तौड़गढ़, । मुख्यमंत्री   अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार तक जिले में एक लाख 24 हजार 941 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।

 

जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 19740, बेगूं 8110, भैंसरोडगढ़ 8503, भूपालसागर 6348, डूंगला 7057, बड़ी सादड़ी 6679, निंबाहेड़ा 11862, भदेसर 7893, कपासन 5557, राशमी 4513 तथा गंगरार में 5505 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 2877, नगर पालिका कपासन 3930, बेगूं 3298, निंबाहेड़ा 9159, रावतभाटा 4681 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 9394 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए।

Next Story