चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत कैंप : शनिवार तक एक लाख 33 हजार 994 रजिस्ट्रेशन
X
By - Bhilwara Halchal |6 May 2023 11:04 PM IST
चित्तौड़गढ़, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शनिवार तक जिले में एक लाख 33 हजार 994 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 20899, बेगूं 8862, भैंसरोडगढ़ 9610, भूपालसागर 6641, डूंगला 7292, बड़ी सादड़ी 7228, निंबाहेड़ा 13203, भदेसर 8722, कपासन 6048, राशमी 4707 तथा गंगरार में 5750 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 3004, नगर पालिका कपासन 4072, बेगूं 3389, निंबाहेड़ा 9630, रावतभाटा 4892 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 10225 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हुए।
Next Story