चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में बुधवार तक एक लाख 79 हजार 603 रजिस्ट्रेशन

चित्तौड़गढ़ - महंगाई राहत शिविर : जिले में बुधवार तक एक लाख 79 हजार 603 रजिस्ट्रेशन
X
चित्तौड़गढ़,  । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार तक जिले में एक लाख 79 हजार 603 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
 
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 26763, बेगूं 13002, भैंसरोडगढ़ 13377, भूपालसागर 8791, डूंगला 9938, बड़ी सादड़ी 10914, निंबाहेड़ा 18647, भदेसर 11685, कपासन 9993, राशमी 7035 तथा गंगरार में 7553 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 3592, नगर पालिका कपासन 4554, बेगूं 4215, निंबाहेड़ा 11221, रावतभाटा 4864 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 13469 रजिस्ट्रेशन हुए।

सहकारिता मंत्री आंजना ने बिनोता में वितरित किए गारंटी कार्ड

ग्राम पंचायत बिनोता में महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने लाभार्थियों को योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किए एवं आमजन को शिविर में दी जा रही राहत के संबंध में जानकारी प्रदान कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।

आयोजित शिविर में लगभग 1473 व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में राहत/लाभ प्राप्त किया। महंगाई राहत शिविर में कुल 301 व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करवाया। कुल 125 व्यक्तियों ने राजस्व रिकॉर्ड में अपने खाते शुद्ध करवाएं, 32 नामांतरण दायर किए गए, भूमि के 4 संयुक्त खातों का खातेदारों द्वारा द्वारा आपसी सहमति से विभाजन करवाया गया, राजस्व रिकॉर्ड की 104 प्रतिलिपियां जारी की गई, 2 पत्थरगढ़ी की गई, करीब 20 वर्षों से बिलानाम भूमि में मकान बनाकर निवास कर रहे व्यक्तियों हेतु 3 प्रकरणों में आबादी विस्तार के आदेश जारी किए हैं। शिविर में कुल 87 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में ग्राम वासियों द्वारा चिकित्सा, कृषि, बिजली, पशुपालन सहित विभागों  से आवश्यकतानुसार राहत लाभ प्राप्त किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
राज्य मंत्री ने किया अवलोकन 
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जाड़ावत ने नारेला में स्थाई केंप का अवलोकन किया और लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरण किए। राज्यमंत्री जाडावत ने लाभार्थियों को संबोधित किया और राज्य सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की।

11 मई को यहां लगेंगे कैंप -
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत केलझर, बेगूं पंचायत समिति के रामपुरिया, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के बिनोता, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के पिण्ड, राशमी पंचायत समिति के सिहाना, भदेसर पंचायत समिति के लेसवा, भूपालसागर पंचायत समिति के जाशमा, गंगरार पंचायत समिति के उण्डवा, डूंगला पंचायत समिति के पलौड़, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के सनिता एवं कपासन पंचायत समिति के बामनिया ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।

प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर -
11 मई को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 12, 13 व 14 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 व 14 में, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 24 में, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 8 में, निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 9 में शिविर आयोजित होगा।

स्थाई महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी...
चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत  समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।
 
 
 
 
Next Story