स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप में चित्तौडगढ़ ने जोधपुर को हराया

X
By - Bhilwara Halchal |11 Aug 2023 6:14 PM IST
निंबाहेड़ा। राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन द्वारा श्रीगंगानगर में आयोजित की जा रही सीनियर बालिका फुटबाल चैंपियनशिप में शुक्रवार को जिला फुटबाल संघ चित्तौडगढ़़ की बालिका टीम ने अपने प्रथम मेच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जोधपुर की टीम को 1-0 स्कोर से पराजित किया। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना सहित समस्त जिला फुटबाल संघ पदाधिकारीयों एवं जिले के खेलप्रेमियों ने टीम के विजय होने पर हर्ष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जिलाध्यक्ष आंजना ने जिला फुटबाल संघ चित्तौडगढ़ बालिका टीम को स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए श्रीगंगानगर भेजा व शारीरिक शिक्षक टीम मैनेजर सुरेश चंद्र नायक बालिका टीम को श्री गंगानगर लेकर गए हैं। टीम का अगला मुकाबला बारां की टीम से होगा।
Next Story