चित्तौड़गढ़ ने जीता राजस्थान ज्यूडिशियल प्रीमियर लीग का खिताब

चित्तौड़गढ़ ने जीता राजस्थान ज्यूडिशियल प्रीमियर लीग का खिताब
X


चित्तौड़गढ़। जोधपुर मुख्यालय वीरू क्रिकेट अकादमी खेल मैदान पर 26 मार्च तक राजस्थान ज्यूडिशियल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच जोधपुर एवं चित्तौड़गढ़ के बीच हुआ, जिसमें चित्तौड़गढ़ ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद मंगलवार को विजयी टीम न्यायालय में पहुंची तो जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित सहित सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्वागत अभिनंदन कर टीम का मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान न्यायाधीश मनीष अग्रवाल, बालकृष्ण कटारा, उदयसिंह अलोरिया, मेघना बघेल, मेघना मीणा, कबिता शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी रमेश दशोरा, वरिष्ठ मुंसरीम इन्द्रजीत छाजेड, प्रमोद शेखर चौबिसा, राजेश व्यास, गोवर्धन प्रजापत, विनोद पाणखाणिया, वेदप्रकाश जाटव, विकास बैरागी, जूली स्वर्णकार, कृष्ण सिन्हा, रिंचू, गरिमा, आंकाक्षा, वर्षा, दिव्या, राखी सक्सेना, सोनू तिवारी, पूर्णिमा गौड, रमेशदान चारण, सुशील तिवारी, प्रवीण कुमार पोरवाल, मनीष, हरिओम, भंवरसिंह सहित अन्य न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ ने फाईनल सहित कुल 4 मैच खेले जिसमें 3 मैचों में टीम के कप्तान जितेन्द्र गहलोत एवं हिमांशु मैन ऑफ दी मैच रहे। कप्तान जितेन्द्र गहलोत, उपकप्तान देवीलाल धोबी, शुभम स्वामी, सतीश तिवारी, प्रकाश कुमावत, विपिन गुप्ता, हिमांशु शर्मा, विनीत शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, पूरणमल मेनारिया, रविन्द्र रावत, राजेश व्यास, अंबुज कुमार सुहाग, विनोद पानखाणिया एवं अनिल अबूझ।

Next Story