कर्राटे व कुमाइट में चित्तौड़ की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी दमखम
X
By - piyush mundra |17 Feb 2023 1:27 PM GMT
चित्तौड़गढ़। जयपुर में हालही में आयोजित राज्य स्तरीय कर्राटे व कुमाइट प्रतियोगिता में चित्तौड़ की घाटा क्षेत्र के पालछा गांव की दो बहनो आरती व अंजू वैष्णव ने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया, जिसके आधार पर उनका राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये चयन होने पर दोनों बहनों को प्रतापनगर स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर से शेखर शर्मा, रामप्रसाद मूंदड़ा, कैलाश सुखवाल, विपुल पोखरना, विनय द्विवेदी, सुमन मूंदड़ा सहित अन्य ने राष्ट्रीय स्तर पर चित्तौड़ का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं देते हुुए देेहरादून के लिये रवाना किया। प्रथम वर्ष कला में अध्ययनरत दोनों बहने लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुजारी गोपाल वैष्णव की ऊर्जावान बेटियां है।
Next Story