चौधरी पुनः अध्यक्ष व बापना मंत्री निर्वाचित

श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान की वार्षिक आम सभा पूर्व नियोजित शान्ति भवन मोदी हॉल में सम्पन हुयी । सभा मे गत वर्ष में संस्थान द्वारा कराए गए सामाजिक धार्मिक ब्लड डोनेशन खेलकूद आदि गतिविधियों की जानकारी मंत्री प्रदीप पारख ने दी साधारण सभा में संस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए उन पर भी चर्चा हुई, प्राप्त सुजावो में अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष के चयन की उम्र पूर्व में 40 वर्ष पूर्ण थीं जिसे आम सभा मे सभी उपस्थित सदस्यो की सहमति से 35 वर्ष पूर्ण किया गया। आमसभा में 559 सदस्य उपस्थित हुए निर्वाचन अधिकारी विनोद गोखरू, दिलीप पारख एवं सुनील छाजेड़ के नेतृत्व में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन की गयी । इसमें संरक्षक मनोहर लाल सुरिया, अध्यक्ष पुखराज चौधरी, उपाध्यक्ष हुक्मी चंद खटोड़, मंत्री नितिन बापना, सह-मंत्री जय प्रकाश आंचलिया एवं कोषाध्यक्ष मुकुल सुरिया को बनाया गया ।