नागरिकों में हो संस्कार के साथ हो अपने अतीत का ज्ञान - मनोज
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माण्डल द्वारा माण्डल नगर में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। खण्ड संघचालक लक्ष्मी लाल चौबे ने बताया कि राजस्थान क्षेत्र के सह क्षेत्रप्रचार प्रमुख मनोज भाई का दो दिवसीय प्रवास माण्डल नगर को मिला। सोमवार को दिनभर विविध संगठनों के प्रमुखों से मिले उनके साथ उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की चर्चा की। सांयकालीन सत्र में नगर एकत्रीकरण हुआ। मंगलवार सुबह रूपीदेवी कन्या महाविद्यालय में महाविद्यालय की छात्राओं के साथ सोसियल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष पर संवाद किया। डिजिटल लिटरेसी एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म की जागरूकता पर जोर दिया। मंगलवार रात्रि आठ बजे रघुनाथ वाटिका में माण्डल ग्राम के प्रबुद्ध जनों के साथ प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित हुआ। नगर कार्यवाह मनोज पटवारी ने अतिथि परिचय करवाया। सम्मेलन में मातृशक्ति भी अच्छी संख्या में रही। संयुक्त परिवार से एकल होते जा रहे इसके लिए बालको में संस्कार निर्माण हो इस हेतु प्रयास हो। भारतीय सभ्यता अनादि काल से है जो समय के साथ आई विद्रूपताओं से विकृत हुई उसे सामाजिक समरसता से पुनः स्थापित हो। अंत मे संघ चालक जी ने आभार प्रकट किया।