शहर काजी ने भेंट किये पक्षियों के लिए परिंडे
X
By - piyush mundra |22 May 2023 2:05 PM GMT
चित्तौड़गढ़। शहर काजी अब्दुल मुस्तुफा चिश्ती करीमी ने सोमवार को शहर की गम्भीरी नदी के तट पर कोटे वाले बाबा की दरगाह पर पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे वितरण किये। इस दौरान समाज जन से आग्रह किया कि इस भीषण गर्मी से पक्षियों को पानी की कमी पूरी हो सके इसके लिए सभी अपने अपने घर पर परिंडे बांधे। शहर काजी के इस प्रयास की सभी ने सराहना की व घर घर परिंडे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शराफत शेख, मोहम्मद हुसैन, अशफाक शेख, सैय्यद अकरम अली, शरीफ खान आदि समाज जन उपस्थित रहे।
Next Story