प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर नगर परिषद ने काटे चालान
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 7:14 PM IST
पुर BHN.उपनगर पुर नगर परिषद द्वारा आज स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर के नेतृत्व में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम हेतु सदर बाजार पुर में दुकानदारों के यहां औचित्य निरीक्षण कर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर चालान काटे खोखर ने बताया कि लगभग ₹3000 के चालान काटे गए तथा सदर बाजार पुर मैं रोड पर सब्जी विक्रेता व अन्य ठेले वालों द्वारा अतिक्रमण किया जा कर बाजार में जाम लगा दिया जाता है जिससे आमजन परेशान होते हैं इसके लिए उन्होंने सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी की सभी सब्जी विक्रेता निर्धारित स्थान पर ही सब्जी मंडी में बैठे अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उक्त कार्यवाही के दौरान नगर परिषद के एसआई राजेश गोरण सहित चारों वार्ड के जमादार मौजूद थे।
Next Story