शहरी साक्षात्कार 14 एवं 15 सितंबर को
X
By - Bhilwara Halchal |12 Sept 2023 6:39 PM IST
चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिला प्रवक्ता डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि गांधी दर्शन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में 1500 से अधिक महात्मा गांधी सेवक प्रेरकों की भर्ती होगी। प्रदेश में करीब 50 हजार पदों पर महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती होनी है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि चयन होने के बाद आवेदक का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा उसे घटाने एवं बढ़ाने का अधिकार राज्य सरकार के पास रहेगा। कार्य के बदले में चयनित अभ्यर्थी को 4 हजार 500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यह प्रेरक अभ्यर्थी लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे एवं साथ ही महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्रों का संचालन भी करेंग।
जिला संयोजक दिलीप नेभनानी एवं जिला सहसंयोजक महेश धूत ने बताया कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती 2023 के लिए 12वीं पास एवं समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही पात्र होगा। अभ्यर्थियों का चयन उपखंड स्तर पर गठित समिति के द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक, महिला सखी, पुलिस मित्र एवं सेवा प्रेरकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब 14 एवं 15 सितंबर को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के विभिन्न वार्डों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिसके तहत 14 सितंबर को वार्ड नंबर 1 से 30 तक एवं 15 सितंबर को वार्ड नंबर 31 से 60 तक वार्डों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह दो दिवसीय भर्ती प्रक्रिया प्रातः 9 बजे से नगर परिषद परिसर में प्रारंभ होगी। जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं पंजीकरण किया जाएगा।
कमलेश पोरवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की साक्षात्कार प्रक्रिया प्रारंभ होगी। साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति, ऑनलाइन आवेदन की फोटो प्रति एवं प्रमाणिक छायाप्रति के साथ 10वीं, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र के साथ, पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाने होंगे। सभी का चयन जिला प्रशासन एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की विशेष छानबीन समिति और साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
Next Story