मानूसन की बरसात से शहर की सड़के हुई जलमग्न
चितौड़गढ़। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते शहर सहित जिले में मंगलवार को मानसनू की बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सो में मानसून की पहली वर्षा से गर्मी के पारे में आई गिरावट के साथ ही लोगों को तपन से राहत मिली। शहर में दो दिन से आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही मंगलवार को बरसात शुरू हो गई। मानसून के साथ बारिश के मौसम की शुरुआत में कुछ दिन पूर्व हो रही बरसात से किसानों के चेहरे खिल आएं। तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। बरसात से सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया, वही एक बारगी तो मौसम भी खुशनुमा हो गया। पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेज गर्मी के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा था, जिसके बाद आसमान में घिर आई काली घटाओं के साथ ही बौछारे शुरू हो गई, जिससे लोगों को बचाव के ना ना प्रकार के जतन करते देखा गया।