भोपाल में तेज रफ्तार कार पलटने से 10वीं के छात्र की मौत,छह लोग घायल
भोपाल के वीआईपी रोड पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कक्षा दसवीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्र के बड़े भाई सहित छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन को चोट लगी है, तीन को मामूली चोटें लगी हैं। अधिकांश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, हादसे के बाद कार छत के बल पलटकर 25 फीट तक घिसट गई थी।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया के अनुसार, रोहित वैष्णव पुत्र मुकेश वैष्णव (18) तलैया में अग्रवाल काम्प्लेक्स में परिवार के साथ रहता था। रोहित ने इसी साल ब्राइट मल्टीपरपज स्कूल से कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। शुक्रवार शुबह करीब 4:30 बजे रोहित अपने बड़े भाई नरेश वैष्णव और दोस्त शाबाद, अरबाज, सम्मी, फैज और आरिब के साथ चार पीने और दोस्तों को ड्राइविंग सिखाने के लिए कार लेकर निकला था। नई टाटा एसयूवी कार से सभी इमामी गेट पहुंचे और चार पीने के बाद वीआईपी रोड पर पहुंच गए।
खानूगांव के पास हुआ हादसा...
सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार कार खानूगांव के पास पहुंची थी, तभी मोड़ पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और 25 फीट तक घिसटती चली गई। हादसे में कार का दरवाजा खुलने के बाद राहित वैष्णव कार से बाहर सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि बड़े भाई सहित पांचों दोस्त कार के अंदर ही फंसे रहे। हादसे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वैष्णव परिवार मूलत: राजस्थान का रहने वाला है, शव लेकर परिजन राजस्थान के पाली रवाना हो गए हैं।
पिता को बिना बताए कार लेकर गया था...
रोहित के पिता मुकेश ने पुलिस को बताया कि चौक बाजार में वे ज्वेलर्स का काम करते हैं। रोहित के दोस्त बेटे से कार सिखाने की जिद करते थे। शुक्रवार को मुकेश घर में सो रहे थे, तब राहित ने बड़े भाई को जगाया और बड़े भाई नरेश (21) को लेकर दोस्तों के साथ कार लेकर घर से निकल गया था। पिता को कार ले जाने की सूचना भी नहीं दी थी। नरेश ने पिता को फोन कर हादसे की सूचना दी थी।
राहगीरों ने निकाला...
हादसे के बाद कार पूरी तरह से पहियों के बल पलट गई। सभी युवक कार में फंसे हुए थे। सुबह का समय होने के कारण वीआईपी रोड पर आवाजाही के साथ मॉर्निंग वॉक वाले लोग चल रहे थे। राहगीरों ने ही कार से सभी युवकों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी थी।
बाइक लेकर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा युवक, मौत...
भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक लेकर घुसे युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक केनरा बैंक में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के तौर पर कार्य करता था।
बैरसिया पुलिस के अनुसार, नरेंद्र पाटिल पुत्र राजाराम पाटिल (31) शीतल नगर कॉलोनी बैरसिया में रहता थ। वह नरेंद्र कैनरा बैंक में बतौर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कार्यरत था। गुरुवार देर शाम को वह अपना ऑफिस कार्य संपन्न करने के बाद घर जा रहा था। नरसिंहगढ़ रोड इमलिया गांव में गिट्टी क्रेशर के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसा था। सिर में गहरी चोट लगने से वह घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उसे हमीदिया में भर्ती कराया था, जहां कुछ देर इलाज के बाद देर रात उसकी मौत हो गई।
मासूम को नहीं पता, पिता नहीं रहे...
हादसे के बाद घर और गांव में मातम पसरा हुआ है। नरेंद्र की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक साल की मासूम बेटी है। हादसे के बाद घर में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। उसकी मां बार-बार बेसुध हो रही है, लेकिन नन्ही बेटी भूमि को कुछ पता नहीं। उसे यह नहीं मालूम की उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है।