स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम के तहत चलाया सफाई अभियान
चित्तौड़गढ़। संत निरंकारी मंडल दिल्ली के तत्वाधान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार पूरे भारतवर्ष के 27 राज्यों के 1100 स्थानों पर जल स्त्रोत की स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया इसी कार्यक्रम की अनुपालना में चित्तौड़गढ़ में भी गंभीरी नदी तट पर चित्तौड़गढ़ ब्रांच के 200 निरंकारी संत, सेवादल ने सफाई कार्य किया गंभीरी नदी पर कांजी, कूड़ा, मलवा, घास, प्लास्टिक आदि की सफाई कर नदी को स्वच्छ और सुंदर रूप दिया। इस कार्य में चित्तौड़गढ़ ज्ञान प्रचारक मुखी धीरज पारेता के दिशा निर्देश में कार्य किया गया। संचालक हरिचरण सिंह के सानिध्य में गंभीरी नदी तट पर सेवादल प्रार्थना कर सफाई अभियान शुरू किया गया। सेवादल इंचार्ज राकेश शर्मा और इंदु चंचलानी ने सेवादल को ग्रुप में बांटकर सेवा के लिए प्रेरित किया। निरंकारी सेवादल गंगरार, शादी, नया तालाब, निंबाहेड़ा, मरमी, राशमी आदि स्थानों से पहुचे। सांसद सीपी जोशी ने सफाई कार्य का निरीक्षण कर सराहना की।