सेवा सप्ताह के तहत दुर्ग पर चलाया स्वच्छता अभियान

सेवा सप्ताह के तहत दुर्ग पर चलाया स्वच्छता अभियान
X


चित्तौड़गढ़। स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर में सेवा सप्ताह के तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। जिसमें प्रथम दिन बड़े कस्बों, तहसील एवं उप तहसील स्तर पर विवेकानन्द को जानो संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर में वक्ता के रूप में किशन गुर्जर, पुरण सिंह राणा, अशोक रायका, प्रदीप लढ्ढा उपस्थित रहे। द्वितीय दिवस रविवार को जिले भर से संस्थान के कार्यकर्ता दुर्ग के सुरजपोल पर एकत्रित हुए, जहां विवेकानन्द एवं भारत माता के जयघोष के साथ दो टीमंे बनाई जिसमें एक टीम किशन गुर्जर व प्रकाश भटट् की अगुवाई में सुरजपोल द्वार से कीर्ति स्तम्भ तक एवं दूसरी टीम रवि विराणी एवं पुरण सिंह राणा की अगुवाई में सूरजपोल द्वार से लक्ष्मीमाता मन्दिर तक कचरा एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अन्त में संस्थान अध्यक्ष प्रवीण सिंह राठौड़ ने विश्व धरोहर दुर्ग का महत्व बताते हुए आगामी दिनों में संस्थान द्वारा इन कार्यों को नियमित करने का आग्रह किया। समापन सत्र में सभी कार्यकर्ताओं ने दुर्ग की स्वच्छता व कम से कम प्लास्टिक उपयोग करने का संकल्प लिया व अन्य नागरिकों से भी स्वच्छता रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में शैतान सिंह, शान्ति लाल जाट, नीरज सुखवाल, रवि बैरागाी, रामनिवास गाडरी, दिलीप धाकड़, निलेश नीलमणी, जगपाल सिंह, मुकेश नीलमणी, मनीष शर्मा, अभिषेक नीलमणी, राहुल कीर, नवीन तनेजा, पवन नाथ, जोरावर सिंह, योगेश पलीया, गोपाल शर्मा, लोकेश कुमावत, कुलदीप शर्मा, विष्णु गायरी, मिहिर बाघमार, संदीप पंवार, शिवलाल भोई, दीपक ओझा, दीपक बैरवा, योगेश धोबी, राहुल सेन, अकिंत सेन, मनीष लामरोड, आशीष शर्मा, कमलेश जायसवाल, नीरज जोशी, ललित सिंह, मुदीत मेहता, उदय लाल धाकड एवं समस्त युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Next Story