विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी  के जन्मदिवस पर की राम सरोवर तालाब व घाट की साफ सफाई

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी  के जन्मदिवस पर की राम सरोवर तालाब व घाट की साफ सफाई
X

बनेड़ा - (सीपी शर्मा)   उपखण्ड मुख्यालय पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का साप्ताहिक श्रम साधना केंद्र *अपना संस्थान* की  टोली एवं ग्राम वासियों द्वारा विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी  के जन्मदिवस पर शनिवार को  अपना संस्थान के राष्ट्रीय कार्यक्रम समुद्र के तट को साफ करने के महा अभियान के तहत  राम सरोवर तालाब के किनारे व घाट की साफ सफाई का कार्य किया गया

         जिसके तहत तालाब की पाल व घाटों पर पडे  कचरा व मलबा हटाने साथ ही  सूखी पत्तियां प्लास्टिक की थैलियां इधर उधर पड़े हुए जलाने योग्य कचरे को एकत्र कर उसे जलाने के साथ ही  घाट को धो करके साफ किया गया इस दौरान  संस्थान के भीलवाड़ा से पधारे हुए पदाधिकारियों ने भी इस कार्य में सहयोग प्रदान किया गया  इस कार्य में सरपंच  संपत  माली ने सहयोग दिया साप्ताहिक श्रमदान कार्य के दौरान  मुरली मनोहर व्यास , हेमंत कुमार सेन,उप सरपंच देवी लाल माली,  सोहन लाल  बैरवा,अरुण चन्द्र देराश्री, कैलाश देराश्री, निर्मल अजमेरा , भेरुलाल रैगर,कैलाश सैन, प्रभाकर पाठोद्या नरपत सिंह अमिष व्यास, भेरुलाल खोईवाल, , तेज प्रकाश गगरानी, संपत माली,निपेंद्र सिंह यादव , उमेश छिपा, रमेश कोली, भंवर माली, राजकुमार चौहान सत्यनारायण लुहार, सुभाष  नुवाल, सांवर मल प्रजापत , नीरज जैन, नरेंद्र सिंह,दिलीप सिंह, बंजी सिंह, सुंदर सिंह चौहान, लाड्डू लाल जीनगर, कन्हैया लाल खटीक, लक्ष्मी लाल सोनी, राजेंद्र न्याति, कैलाश  छिपा, योगेश छिपा,  प्रज्जवल अजमेरा, सुरेश गाडरी, सचिन पारीक, दीपक नुवाल, नीरज जेन सत्यनारायण डाकोत ,  विजय नुवाल , कृष्ण गोपाल सोनी, बालकृष्ण सोडाणी द्वारा  सहयोग दिया गया 

Next Story