बच्चांे को वस्त्र व स्लीपर वितरित

X
By - Bhilwara Halchal |29 Feb 2024 7:49 PM IST
भीलवाड़ा BHN
महावीर इंटरनेशनल मीरा व धाबाई टैªक्टर्स के सौजन्य से की गौसेवा व पालड़ी बालगृह में बच्चो को वस्त्र व स्लीपर दिये।
मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, जोन चेयरपर्सन मंजु खटवड़ के सानिध्य में गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई व राहुल धाबाई के सहयोग से रामधाम गौशाला में गायों को गुड़ व चारा दिया गया व पालडी बालगृह में बच्चो को वस्त्र लोवर टीशर्ट व स्लीपर दिये गये, बच्चो को नस्ता भी करवाया गया।
Next Story