भाविप द्वारा विद्यालयों में वस्त्र वितरित

भाविप द्वारा विद्यालयों में वस्त्र वितरित
X


चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा शनिवार को राउमावि नेतावलगढ पांछली व राउप्रावि चितौड़ी में अध्ययनरत 100 छात्र व छात्राओं को  वस्त्र वितरित किए गये। वस्त्र वितरण में नवीन वर्डिया, मनोहर मंूदड़ा, नरेन्द्र कुमार जोशी, महेश नुवाल, के डी मंहत, राजेश न्याती, महेश काकानी, अशोक नामधर द्वारा सहयोग किया गया।
 

Next Story