हिमाचल के सोलन में बादल फटा, 7 मरे, 3 लापता

हिमाचल के सोलन में बादल फटा, 7 मरे, 3 लापता
X

शिमला/देहारादून । हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। हिमाचल के सोलन में सोमवार को बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। जादोन गांव में देर रात हुई इस घटना में दो घर बह गए, जिसमें 3 लोगों के लापता होने की भी खबर है।

उधर, उत्तराखंड के मालदेवता में लगातार बारिश के बीच देहरादून डिफेंस कॉलेज बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई है। वहीं मंदाकिनी नदी में बाढ़ की वजह से चमोली जिले में बांसबाड़ा गांव के पास रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बंद हो गया। इसकी वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है।

इधर, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत 11 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

हिमाचल के मंडी जिले की बल्ह घाटी में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। ब्यास नदी उफान पर है। अधिकारियों के मुताबिक, यहां कई पर्यटक फंसे हुए हैं।

राज्य में पिछले दो दिनों में 30 से ज्यादा घर पूरी तरह और 180 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है। इस दौरान लगभग 140 गौशालाएं, दुकानें व घाट भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Next Story