शिमला-कुल्लू में बादल फटा, पति-पत्नी की मौत; तीन लापता, चंबा में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद
हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक भारी बारिश का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, शिमला जिले में कोटखाई के बाग डुमहेर पंचायत के अंतर्गत पुजाली (कलाला) गांव में देर रात भूस्खलन होने से नेपाली डेरा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में नेपाल मूल निवासी भीम बहादुर 55 वर्ष व पत्नी शीला देवी 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। डेरे के पीछे दीवार ढहने से सो रहे दोनों पति-पत्नी मलबे में दब गए।
गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से शवों को सुबह के समय बाहर निकाला। डॉक्टर को मौके पर बुलाकर शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया। तहसीलदार कोटखाई अरुण कुमार ने बताया कि फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को 15-15 हजार रुपये दिए गए हैं ।
रोहड़ू में छौहारा विकास खंड की कलोटी खड्ड में बादल फट गया। चिड़गांव तहसील के लैला में तीन लोगों के मलबे में दबने की खबर है। जगोटी गांव के रोशन लाल और उनकी धर्म पत्नी भागा देवी लैला में ढाबा चलाते थे।
बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ लैला में ही था। लैला खड्ड में आए भारी फ्लड में ढाबा बह गया। जिसके बाद तीनों लापता हैं। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ जेसीबी की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में बादल फटने का समाचार है। भलाण एक पंचायत के खोड़ाआगे में शुक्रवार शाम को बादल फटा है। बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। भूस्खलन के चलते खोड़ाआगे गांव के 30 मकानों को खाली कर दिया गया है।
गड़सा-खोड़ाआगे सड़क बाढ़ में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बादल फटने के बाद गांव के लोगों में दशहत का माहौल है। भलाण एक पंचायत प्रधान कोयला देवी ने कहा कि पालगी से नीचे ओर खोड़ाआगे में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
सिरमौर जिले के नाहन में सीजेएम आवास के पास शिमला रोड पर सड़क के किनारे भूस्खलन हुआ है। यहां पार्क की गईं दो गाड़ियां डंगे से नीचे गिर गईं। मुख्य सड़क यातायात के लिए सुचारू है।
वहीं, चंबा जिले के भरमौर और भटियात उपमंडल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है।