दिन भर छाए बादल, शाम को जमकर बरसे,किसानों के खिले चेहरे

X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 2:19 PM
सवाईपुर सांवर वैष्णव .- सवाईपुर कस्बे सहित आस-पास के गांवों में आज एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान हुए और शाम होते होते तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली की चमक के साथ बारिश का दौर चलता रहा | जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे | दिनभर बादलों की आवाजाही रही, शाम को करीब आधे घंटे तक बरसात का दौर चला, तेज बरसात में बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए क्योंकि इस समय मक्का व कपास की फसल को पानी की सख्त जरूरत थे | तेज बारिश से सड़कों व गलियारों में पानी बहने लगा | लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली ||
Next Story