आफत बनकर बरसे मेघ, जलमग्न हुई साइबर सिटी गुरुग्राम, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण जाम

मानसून अपनी विदाई से पहले आफत बनरकर बरसा। भादो महीने में बदरा सावन की तरह झूमकर बरसे। बरसात के बाद मौसम में कई दिनों से चल रही चिपचिपी गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन नईं मुश्किलें भी पैदा हो गईं। बुधवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार दिनभर हुई बरसात से गुरुग्राम में नया और पुराना शहर जलमग्न हो गया। शहर का कोई हिस्सा जलभराव से अछूता नहीं रहा। कभी तेज तो कभी मंद, दिन भर हुई बरसात ने शहर के हालात बिगाड़ दिए। मौसम के मिजाज को हल्के में ले रहे प्रशासन ने मौसम के बदलते रंग को देखते हुए तत्काल जलभराव से निपटने की तैयारियां की। इसी तरह नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में दिन भर हुई बारिश से जलभराव और जाम से लोग परेशान रहे।
बारिश से बिगड़े हालात के चलते जिला प्रशासान के साथ नगर निगम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और ट्रैफिक पुलिस दिन भर जलभराव से निपटने की मशक्कत करते रहे। इसके बाद भी शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर सेक्टरों और कॉलोनियों की गलियों, खाली मैदानों में जलभराव रहा। मानसून की विदाई में चैन से बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को बारिश ने फिर से नई व्यवस्थाएं करने को मजबूर कर दिया।