बेगू में मतदान केन्द्रों पर कलस्टर कैंप का आयोजन

बेगू में मतदान केन्द्रों पर कलस्टर कैंप का आयोजन
X

चित्तौडग़ढ़। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बेगू (168) के 313 मतदान केन्द्रों पर कलस्टर कैंप का आयोजन किया गया। कलस्टर कैंप में नव विवाहित महिलाओं एवं शेष वंचित मतदाताओं से नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन के कुल आवेदन में से नाम जोडऩे हेतु 391, नाम हटाने के 128 तथा नाम एवं पते में संशोधन हेतु 115 आवेदन सहित कुल 634 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बेगू द्वारा कलस्टर केम्पो का निरीक्षण गंगरार एवं मतदान केन्द्र पर आधारभूत मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही कलस्टर कैंप का निरीक्षण तहसीलदार गंगरार, बेगू रावतभाटा, विकास अधिकारी गंगरार, बेगूं, भैंसरोडगढ़ एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगरार, बेगू भैंसरोडगढ़ द्वारा भी किया गया।

Next Story