सहकारी समिति के चुनाव सम्पन्न
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 10:26 PM IST
मांडल चन्द्रशेखर तिवाड़ी
ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित सहकारी समिति में बुधवार को सम्पन्न हुए। जिसमे समिति के तीन वार्डो में प्रत्याक्षी निर्विरोध चुने गए । मुख्य निर्वाचन अधिकारी संदीप दाधीच ने बताया मांडल सहकारी समिति में कुल 12 वार्ड है जिसमे 1 से 11 वार्ड तक में ऋणी मतदाताओ की संख्या 172 है और 12 नम्बर वार्ड में अऋणी मतदाताओ की संख्या 601 है। बुधवार को प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक हुए चुनाव में कुल 17 प्रत्याक्षी अपने अपने वार्डो से खड़े हुए है। इनके मतपत्रों की पेटिया कॉपरेटिव बैंक में रखी जायेगी। गुरुवार को इन मतपत्रों की गिनती की जायेगी। शुक्रवार को जीते हुए प्रत्याक्षी समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
Next Story