तेज धमाका और आग का गोला बना कोच, कूदकर बचाई जान
आगरा झांसी रेलवे ट्रैक स्थित भांडई रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे गाड़ी नंबर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगियों में अचानक आग लग गई। एक्सप्रेस फिरोजपुर पंजाब से छिंदवाड़ा होकर सिवनी जा रही थी। इसी बीच ट्रेन की दो बगियां जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में करीब 20 लोग झुलस गए हैं और कुछ लोग भगदड़ में घायल हो गए। इस हादसे के बाद यात्रियों में दहशत थी। ट्रेन में जो कुछ हुआ वो मंजर देख उनके पैर कांप रहे थे।
ट्रेन में सफर कर रहा हाथरस निवासी मुकेश राजपूत ने बताया कि वह बोगी में बैठकर मोबाइल देख रहा था। मेरे साथ भाई मनवीर सिंह और कृष्णकांत राजपूत भी साथ था। हम तीनों मथुरा से इटारसी जा रहे थे। इसी बीच तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। देखा तो बोगी में आग लग गई है। ये देख सभी घबरा गए। समय रहते ट्रेन रुक गई, जिससे नीचे उतर आए नहीं तो एक भी नहीं बचता।
चेन खींचकर रोकी ट्रेन, झटपट उतरे नीचे
ट्रेन के यात्री एकांश राठौर ने बताया कि धुआं और फिर आग की लपटें देखी। इससे महिला-बच्चे रोने लगे। ये देख तत्काल उन्होंने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इस बीच आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग भी आ गए।