जूते मेें घुसा कोबरा सांप, रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा

जूते मेें घुसा कोबरा सांप,  रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा
X

भीलवाड़ा । मौत का मंजर जब जूतों के अंदर देखा तो अचंभित हुए लोग  राहुल शर्मा मकान नंबर 133 शारदा एवरग्रीन कॉलोनी आबादी क्षेत्र से फोन पर सूचना प्राप्त हुई, कि हमारे घर में एक सांप घुसता हुआ दिखाई दियाा है ,इस पर वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत तुरंत मौके पर पहुंचे सर्चिंग करने पर सांप नहीं दिखा फिर एक  शू रैक पड़ी हुई थी उस पर नजर पड़ी, उस  शू रैक को टटोला गया तो एक शूज के अंदर अत्यधिक विषैला कोबरा सांप   दिखा इस पर उसे सुरक्षित रेस्क्यू करके पुनः वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया। और गृह स्वामी को भय मुक्त करते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई और सांपो के बारे में जानकारी दी गई।

Next Story