सर्द सुबह ने ओढ़ ली कोहरे की चादर फिर भी सिर्फ टीशर्ट में दिखे राहुल गांधी, देखें शानदार तस्वीरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम में केवल सफेद टी-शर्ट पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल ने वीर भूमि पहुंचकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की और शक्ति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी शांति वन भी पहुंचे और वहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल राष्ट्रीय स्मृति पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने विजय घाट जाकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित दी.

राजघाट पहुंचकर राहुल ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को शनिवार को लाल किले पर पहुंच कर विराम दिया है. यात्रा नए साल में 3 जनवरी से शुरू होगी.

भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर कर लिया है. यात्रा कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई थी.
