सामूहिक क्षमायाचना दिवस का आयोजन हुआ
चित्तौड़गढ़। ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति जय श्री जी म सा के सानिध्य में जैन धर्म का महत्वपूर्ण क्षमा याचना पर्व मनाया गया। इस पर्व पर सभी ने एक दूसरे से पिछले वर्ष भर में जाने अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए एक दूसरे से क्षमा याचना की। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान अध्यक्ष अशोक मेहता, सुनील बोहरा, लक्ष्मी लाल चंडालिया, श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष इंद्रमल सेठिया, हस्तीमल चंडालिया, नारायण लाल खटोड़, पारसमल बाबेल, अंगूरबाला भड़कतिया, सरोज सेठिया, प्रमिला बड़ाला, रतनलाल मारु, सुधीर जैन, पवन पटवारी आदि सदस्यों ने क्षमापना पर्व पर अपने भाव व्यक्त किए। सभा में सांसद सीपी जोशी का संदेश भी प्राप्त हुआ उसका वाचन सुधीर जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीत नाहर ने किया। आज आचार्य सम्राट डॉ शिव मुनि जी म सा का जन्मोत्सव ध्यान दिवस और गुणानुवाद सभा के रूप में मनाया जाएगा। क्षमायाचना कार्यक्रम के पश्चात श्री जैन दिवाकर युवा परिषद के तत्वाधान में सामूहिक पारणे के आयोजन में बड़ी संख्या में उपवास करने वाले श्रावक श्राविकाओं ने पारणा किया।