मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीसी से जुड़े कलक्टर, एडीएम और एएसपी
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)लोकसभा आम चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर दिशा-निर्देश दिए। वीसी में एनआईसी वीसी कक्ष से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, एएसपी आनंद कुमार, एएसपी महेश पारीक जुड़े।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस दौरान सम्पूर्ण चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार की व्यवस्था पर सभी जिलों से बात कर तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने गत चुनाव के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस चुनाव की पुख्ता तैयारियां करने को कहा।
वीसी में उन्होंने एफएस, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी के कार्यों को लेकर निर्देशित किया। साथ ही एमसीएमसी, वेब कास्टिंग, कानून व्यवस्था, बलों की तैनाती, वलनरेबल और क्रिटिकल बूथ, निर्वाचन पदाधिकारियों के आचरण, स्वीप, अधिकाधिक मतदान, मतदान दलों के प्रशिक्षण, ईवीएम, वीवीपैट को लेकर दिशा-निर्देश दिए। वीसी में राज्य के सम्भागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलक्टर, एसपी आदि जुड़े।