आश्रयहीन असहाय लावारिस मुक्त अभियान की शुरुआत आज करेंगे कलेक्टर- एसपी

आश्रयहीन असहाय लावारिस मुक्त अभियान की शुरुआत आज करेंगे कलेक्टर- एसपी
X

 भीलवाड़ा  । भीलवाड़ा जिले को निराश्रित एवं लावारिस मुक्त बनाने हेतु अपना घर आश्रम भरतपुर की एंबुलेंस  विशेषज्ञों की टीम कल से जिले में भ्रमण करेगी। जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत 2 मार्च शनिवार सुबह 11:00 कलेक्ट्रेट से दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रेस्क्यू अभियान के लिए रवाना करेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डायरेक्टर सत्यपाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सीपी गोस्वामी भी मौजूद रहेंगे। अपना घर सेवा समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष अशोक पाटोदिया एवं रजनीकांत आचार्य  ने बताया कि सन 2000 से भरतपुर में यह संस्था इस क्षेत्र में कार्य कर रही है जो व्यक्ति निराश्रित मानसिक रोगी लावारिस एवं बेसहारा है उनकी सेवा चिकित्सा, भोजन व निवास की सभी व्यवस्थाएं आश्रम द्वारा की जाती है। पीड़ित मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के सहयोग से भीलवाड़ा जिले में यह अभियान 2 व 3 मार्च को है । भरतपुर से संपूर्ण राजस्थान के लिए 28 एम्बुलेंस प्रस्थान हो गई है। इस अभियान का शुभारंभ भरतपुर में जवाहर सिंह बेढम राज्य मंत्री राजस्थान सरकार ने हरी झंडी बता कर किया। समिति सदस्य राजेंद्र सिंह बाबेल, गोविंद सिंह कावड़िया, विनोद गगरानी  ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में ऐसे 20 व्यक्तियों को पिछले दो दिनों में चिन्हित कर लिया गया है जिन्हें स्थानीय पुलिस के सहयोग से आश्रम भेजा जाएगा। संपूर्ण देश में आश्रम की 62 एवं राजस्थान में 22 शाखाएं काम कर रही है।शहर में ऐसे व्यक्तियों कोचिन्हित करने हेतु शशिकांत जोशी, निरंजन शर्मा गोपी कृष्ण पाटोदिया,  राजकुमार जागेटिया, पंकज अग्रवाल,एवं रजनीकांत आचार्य का विशेष सहयोग रहा।अध्यक्ष ने बताया कि इस हेतु संस्था द्वारा केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 8764396814 तथा 9950737673 जारी किया है। स्थानीय हेल्पलाइन नंबर 9829212393 है इन नंबर पर आम नागरिक भी सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलते ही ऐसे प्रभुजनों  को अपना घर टीम द्वारा रेस्क्यू कर ले जाया जाएगा।

Next Story