महाविद्यालय प्राध्यापकों ने किया काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

महाविद्यालय प्राध्यापकों ने किया काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने राज्य सरकार द्वारा संयुक्त निदेशक पद पर प्राचार्य के स्थान पर आरएएस अधिकारी को लगाने का विरोध दर्ज करते हुए महाविद्यालय के गेट पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान विभाग के अध्यक्ष डॉ पीयूष शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने गजट नियमों के विरुद्ध जाकर आरएएस अधिकारी को संयुक्त निदेशक पद पर लगाया है, जिसका सभी शिक्षक साथियों में आक्रोश है। इसी क्रम में महाविद्यालय राष्ट्रीय इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संगठन के डॉ भरत वैष्णव, डॉ संदीप शर्मा, डॉ नरेंद्र गुप्ता, डॉ भारती मेहता सहित सभी शिक्षक साथियों ने काली पट्टी बांधकर आदेश के विरुद्ध अपनी नाराजगी प्रकट की है।
 

Next Story