महाविद्यालय के कार्यादेश जारी, 9 करोड़ की राशि व्यय होगी
चित्तौडगढ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रस्ताव पर चित्तौडगढ़़ में राजकीय विधि महाविद्यालय एवं घोसुंडा राजकीय महाविद्यालय की बजट घोषणा के बाद प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू कर परियोजना निदेशक (आवास) का कार्यालय राजस्थान शहरी पेयजल, सीवरेज और बुनियादी ढांचा निगम लिमिटेड द्वारा कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया की रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के विशेष प्रयासों से कॉलेज बिल्डिंग निर्माण को लेकर 10 करोड़ की स्वीकृति मिली थी जारी कार्यादेश में विधि महाविद्यालय के लिए चार करोड़ तीस लाख पैंसठ हजार राजकीय घोसुंडा महाविद्यालय के लिए चार करोड़ इक्कीस लाख बयालीस हजार आठ सौ बयासी हजार रुपए के कार्यादेश जारी किए गए है कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करना संभावित है।