कर्नल जितेंद्र कुमार शौर्य चक्र सैनिक स्कूल दौरे पर

कर्नल जितेंद्र कुमार शौर्य चक्र सैनिक स्कूल दौरे पर
X


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल से पढ़े एवं वर्तमान में निदेशक एनसीसी, राजस्थान निदेशालय में कार्यरत कर्नल जितेंद्र कुमार, शौर्य चक्र ने सैनिक स्कूल का दौरा किया। शनिवार को कर्नल जितेंद्र कुमार के स्कूल पहुंचनेे पर स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मेजर दीपक मलिक एवं सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया। स्कूल के कैडेट्स ने कर्नल जितेंद्र कुमार, शौर्य चक्र को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि शनिवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष सभा के मुख्य अतिथि कर्नल जितेंद्र कुमार, शौर्य चक्र थे। स्कूल के कैडेट आदित्य राज सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कर्नल जितेंद्र कुमार ने 1981 से 1988 में सैनिक स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उनका स्कूल नंबर 1614 था और वे सांगा हाउस में रहते थे। वे 19 दिसंबर 1992 को 3 ग्रेनेडियर्स में सेना में शामिल हुए। उन्हें 26 जनवरी 1996 को उनके आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल जितेंद्र कुमार, शौर्य चक्र ने अपनी पुरानी यादो को ताजा किया। उन्होंने कहा की आज वे जो भी है सब इसी स्कूल की देन है। उन्होंने सभी पुराने अध्यापको को याद किया। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में आपसी भाईचारा सिखाया जाता है। उन्होंने कैडेट्स को भीड़ से अलग रहने, बुरी संगत से बचने, अपने लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कैडेट उमा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मेजर दीपक मलिक ने स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया।  
 

Next Story